-बैरिया में हादसा
-मवेशियों को चारा देने समय विद्युत पोल में उतरे करंट की जद में आया युवक
बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय गांव में मंगलवार की प्रातः पशुओं को चारा खिलाने जा रहे युवक की खम्भे में उतरे करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
टोला शिवन राय निवासी नितेश यादव ( 27) पुत्र स्व. लगनदेव यादव बुधवार की सुबह चारा लेकर अपने मवेशियो को खिलाने जा रहा था कि बीच रास्ते में विद्युत खंभे में उतरे करंट के चपेट में आ गया और वहीं गिरकर तड़प कर दम तोड़ दिया। नितेश को करेंट की जद में आकर तड़पता देख परिजन चिल्लाते हुये उसे बचाने के लिये वहां दौड़े। किसी तरह उसे वहां से निकालकर परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाएं। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी बैरिया पुलिस को भी हॉस्पिटल द्वारा दे दी गयी। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंच बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चे छोड़ गया है । जिसकी परवरिश करने वाला मात्र वही व्यक्ति था । घटना से पूरा गाँव मर्माहत है। घटना की जानकारी पर उपस्थित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर सम्बंधित कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग कर रहे थे ।