
बलिया : सहतवार थाने के समीप सहतवार-चांदपुर रोड के किनारे विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सहतवार विरेन्द्र मिश्र ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

सहतवार थाना क्षेत्र के पकहां गांव निवासी खड्ग चौहान (32) पुत्र शीशा चौहान सहतवार थाने के पास सहतवार-चांदपुर रोड के किनारे स्थित विभिन्न दुकानों में सफाई का कार्य करता था। इसके बदले दुकानदार उसे जो भी दे देते थे, उससे वह खुश हो जाता था। गुरुवार को भी वह अपने गांव से सहतवार दुकानों की साफ-सफाई के लिए पहुंचा। वह नारायन खैनी वाले की दुकान के पीछे करीब 10.30 बजे किसी कार्यवश गया। इसी बीच दुकान के पीछे विद्युत तार की जद में आ गया। विद्युत करंट से खड्ग की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि खड्ग चौहान मंदबुद्धि का था। उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिजन रोते-बिलखते सहतवार पहुंच गये। खड्ग चौहान पांच भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था।
