Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

आकाशीय बिजली गिरने से 38 वर्षीय युवक और एक गाय की मौत

-प्राकृतिक आपदा

-रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर और शिवाल मठिया में हुआ हादसा

ऋतुराज तिवारी सिन्धु

रेवती (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालनगर तथा शिवाल मठिया में गुरूवार के दिन आकाशीय बिजली गिरने से एक तरफ जहां 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं दूसरी तरफ एक गाय की मौत हो गयी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर निवासी उमेश साहनी (38) पुत्र स्व. मुनि साहनी गुरूवार के दिन पशु चराने के लिए खेतों में गया हुआ था। इसी बीच तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी और आकाशीय बिजली उमेश के शरीर पर गिर गयी। जिससे झुलसने के कारण उमेश साहनी की दर्दनाक मृत्यु मौके पर ही हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचकर आवश्यक कार्यावाही में जुट गये। उमेश के निधन का समाचार सुनते ही उमेश की पत्नी सानमती देवी गश्त खाकर गिर पड़ी।

मृतक की मां कौशल्या देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र 15 वर्षीय नितीश तथा 12 वर्षीय आतीश के सिर से बाप का साया उठ गया। दोनों किशोरों के समझ में नहीं आ रहा है कि विधाता ने उनके साथ यह अन्याय क्यों किया।

दूसरी तरफ रेवती थाना क्षेत्र के ही शिवाल मठिया में गुरूवार के दिन आकाशीय बिजली गिरने से एक दुधारू गाय की मौत हो गयी। शिवाल मठिया निवासी रामधन यादव की दुधारू गाय गुरूवार के दिन चरने गयी थी। इसी बीच तेज बारिश के साथ बिजली कड़क रहा था और आकाशीय बिजली गाय के शरीर पर गिर गयी। जिसकी वजह से गाय की मौके पर ही मौत हो गयी।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking