Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

मैरेज हाल के उद्घाटन में करंट लगने से खाना बनाने वाले युवा कारीगर की मौत

(घटनास्थल वाला मैरिज हाल)

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) : कस्बे के वार्ड नं 13 में मंगलवार की देर रात एक मैरिज हाल के उद्घाटन समारोह में करंट लगने से खाना बनाने वाले एक युवा कारीगर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक रात्रि 10 बजे के आसपास बघवा गढ़ के सामने बटुक जी अग्रवाल के मैरिज हाल का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए बलिया शहर के भृगृ आश्रम मुहल्ला निवासी नारायन मिस्त्री का बेटा सोनू (30) अपनी टीम लेकर आया था। खाना बनाने वाली जगह पर बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक लगाया गया था, जो हवा में उड़कर गिर पड़ा। प्लास्टिक उठाने के दौरान ही जनरेटर का तार सोनू के हाथ से टच कर गया। जेनरेटर के तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण सोनू को करेन्ट लग गया। आनन फनान में लोगों ने जेनरेटर बंद कराकर सोनू को पीएचसी बांसडीह ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शहर स्थित उसके आवास पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking