Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिला कारागार में सिद्धदोष कारावासी के मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच

-जिलाधिकारी का निर्देश

-अपर उप जिलाधिकारी एआर फारुखी को नामित किया जांच अधिकारी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  जिला कारागार बलिया के सिद्धदोष (आजीवन कारावास) बंदी निरहू यादव (80) पुत्र बनवारी यादव निवासी ग्राम-कलना, टिकादेवरी, थाना-चितबड़ागांव जिला कारावास में मौत की मजिस्ट्रियल होगी। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश जारी करते हुए अपर उप जिलाधिकारी एआर फारुखी को जांच अधिकारी नामित किया है.

 जांच अधिकारी ने सभी को सूचित करते हुए कहा है कि आठ और नौ जनवरी की रात्रि में हुई मौत के बाबत यदि कोई साक्ष्य, सबूत एवं बयान आदि प्रस्तुत करना है तो वह 10 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय अवधि के दौरान अपर उप जिलाधिकारी (नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में) के न्यायालय/कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking