
बलिया : जिला कारागार में निरुद्ध अपने पति से मिलने पत्नी पहुंची थी। दोनों ने साथ ही विषाक्त सेवन किया था। दोनों को चिकित्सालय भेजा गया था। पत्नी की गुरुवार को मौत हो गयी जबकि पति कख वाराणसी में इलाज चल रहा है।


पति सूरज साहनी उम्र 25 से मिलने के लिए उनकी पत्नी नीलम साहनी उम्र 23 निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड बुधवार को जिला जेल में पहुंची। नियमानुसार दोनों की मुलाकात हुई और दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दोनों ने कीटनाशक दवा का इस्तेमाल कर लिया। जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और दोनों अचेत हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक होेने पर चिकित्सकों ने पति सूरज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पत्नी की हालत ठीक है उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था। नीलम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूरज अभी भी गंभीर है।