अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मंच से की विधायक उमाशंकर सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा

-बढाया मान
-मायावती ने कहा बसपा मिशन को मनोयोग से जन जन पहुंचा रहे उमाशंकर सिंह
-कहा उनके समाज को बसपा से जोड़ने की थी है जिम्मेदारी, पूरी तरह हैं सफल

शशिकांत ओझा

बलिया : बसपा के संस्थापक अध्यक्ष मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की। मायावती ने कहा उमाशंकर सिंह पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने में मनोयोग से जुटे रहते हैं। उनके खुद के समाज को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें वे सफल हैं।


लंबे समय बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यक्रम आयोजित किया। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंका। मंच से भाषण के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा पार्टी के हमारे विधायक उमाशंकर सिंह पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर सहयोग देते हैं। पार्टी के मिशन को मनोयोग से आगे बढ़ा रहे हैं। मैंने उन्हें उनके खुद के समाज को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी दी है जिसे वे निभा रहे हैं। उमाशंकर सिंह की प्रशंसा में मायावती का यह कहना रैली में मौजूद बलिया बसपा जनों को खूब भाया। सभी ने और मनोयोग से नारेबाजी दी।