उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्रशासनिक मूड में दिखे औषधि निरीक्षक, लगाई दवा दुकानदार को फटकार

-मेडिकल स्टोर का निरीक्षण

-दो दुकानों का किया निरीक्षण, जांच हेतु लिए आधा दर्जन नमूने

शशिकांत ओझा

बलिया : औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने दवाओं के रखरखाव, लाइसेंस व अन्य कागजातों की जांच आदि को लेकर गुरुवार को रसड़ा के मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानों से विभिन्न दवाओं के आधा दर्जन नमूने भी लिए। एक दुकान में गंदगी मिलने पर औषधि निरीक्षक प्रशासनिक मूड में आ गए और दुकानदार को खूब फटकार लगाते हुए दुकान की सफाई के कड़े निर्देश भी दिए। 

औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल ने बालाजी मेडिकल एजेंसी, श्रीनाथ मेडिकल एजेंसी से विभिन्न आधा दर्जन दवाओं के नमूने लिए। इसके अलावा संगीता मेडिकल स्टोर, श्रीनाथ बाबा मेडिकल एजेन्सी व शिवा मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया। इस दौरान संगीता मेडिकल स्टोर पर गंदगी मिलने पर संबंधित दुकानदार को फटकार लगाई और सफाई रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के लाइसेंस दुकानों पर प्रदर्शित करें, जिसे आसानी से देखा जा सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक रवि शंकर पाण्डेय भी औषधि निरीक्षक के साथ रहे।