बलिया। एक नामी कंपनी की शुगर चेक करने की नकली स्ट्रिप बेचने की शिकायत पर आजमगढ़ मंडल के सभी जनपदों के औषधि निरीक्षकों की एक टीम ने संयुक्त रुप से शहर के भारत मेडिकल स्टोर विशुनीपुर पर छापेमारी की और काफी संख्या में स्ट्रिप को सीज कर दिया।
टीम ने स्ट्रिप के नमूने भी लिये जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया। ग्रीसिंन कंपनी ने औषधि निरीक्षक श्रीद्धेश्वर शुक्ला से शिकायत की थी कि उसके कंपनी के नाम की नकली स्ट्रिप बेची जा रही है। इसकी सूचना श्री शुक्ला ने सहायक आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ मनु शंकर अग्रवाल को दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आजमगढ़ के औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार यादव मऊ के औषधि निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह व बलिया के औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ला की टीम बनाई। टीम ने कंपनी से आये सन्दीप को साथ लेकर शहर के भारत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने ग्रिसिन कंपनी के नाम से बेची जा रही स्ट्रिप को सील कर दिया साथ ही उसके नमूने लिए। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया। औषधि निरीक्षक श्री शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई कंपनी की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर की गई। लिये गये नमूने कि जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के समय वरिष्ठ लिपिक रवि शंकर पांडे उपस्थित रहे।