-महिला अधिकारियों का तेवर
-उपजिलाधिकारी ने मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर बताया कोर्ट का फैसला

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : उच्चत्तम न्यायालय व शासन के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों , ईद व परशुराम जयंती को लेकर उपजिलाधिकारी बांसडीह दीपशिखा सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से बैठक की गई। बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों जिसमें बांसडीह, खेजुरी, मनियर, सुखपुरा, सहतवार, रेवती, बांसडीहरोड की उपस्थिति रही।

उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार मंदिर ,मस्जिदों के चौहद्दी के अंदर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र बजेगा। इस संबंध में क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं से आप लोग मिलकर के वार्ता कर लें। इतना ही नहीं एसडीएम ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाएं ताकि अपराध पर नियंत्रण हो। वहीं ईद के साथ परशुराम जयंती भी सकुशल संपन्न किया जा सके।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आम जानस से किया अपील
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने आम-जन से अपील किया कि त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। कोई भी समस्या को तूल न देकर आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश की जाय।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे तभी समाज में अच्छाई का पहचान होगा। सीओ ने कहा कि दो पहिया वाहनों की चोरी होने की शिकायत आ रही है। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है। आपसी प्रेम-भाव से त्यौहार मनाएं हम सभी की शुभकामनाएं हैं। उसके बाद अधिकारी द्वय ने मनियर व बांसडीह रोड थानों पर भी सभ्रांत व्यक्तियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
