
अमित सिंह
रामगढ़ (बलिया) : केंद्र सरकार द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बेलहरी ब्लाक के ग्राम पंचायत गंगापुर शनिवार के दिन सेनानी साधुराम प्रजापति व शहिद पं रामरेखा शर्मा के दरवाजे पर संपन्न हुआ।

बेलहरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गंगापुर में प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में मेरी मिट्टी, मेरा देश के तहत शहीदों को नमन करते हुए नगर भ्रमण कर भारत माता की जय, वन्दे मातरम के साथ 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की सम्रुद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे की शपथ ली गई। इस मौके पर गौरीशंकर पाण्डेय, रजलु पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, विजय कुमार यादव, अवधेश पासवान, गणेश प्रजापति, नन्दगोपाल शर्मा, रामजी राम सरोज, राम रवि पासवान, शेषनाथ राम, भिखारी मास्टर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।