Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया के लाल “श्रेयस” को मिला उप्र शासन का “श्याम सुन्दर दास पुरस्कार”

-युवा उत्कर्ष साहित्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष को मिली एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि

शशिकांत ओझा

बलिया : राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उप्र के तत्वाधान में आयोजित अलंकरण समारोह 2023-24  में हिंदी साहित्य के प्रख्यात साहित्यकार, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र  के प्रांतीय अध्यक्ष एवं बलिया जनपद के लाल राजेश कुमार सिंह “श्रेयस” को  उत्तर प्रदेश शासन की योजना के अन्तर्गत  श्याम सुन्दर दास पुरस्कार से सम्मानित किया गया l

तीन मार्च को लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित मालवीय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्य सभा सांसद एवं उप्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जी ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र कुमार आईएएस अपर मुख्य सचिव, उप्र शासन, एमपी अग्रवाल आईएएस प्रमुख सचिव, उप्र शासन, डॉ0 हरिओम आईएएस प्रमुख सचिव, उप्र शासन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्र आईएएस अध्यक्ष राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान ने किया l  जनपद के ग्राम सभा संवरा (देवस्थली) में जन्मे राजेश कुमार सिंह स्वास्थ्य महानिदेशालय, लखनऊ में बतौर स्टेट चीफ फार्मेसिस्ट पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ साथ एक जाने माने साहित्यकार भी है l

श्री सिंह ने अब यश चाँदनी, मानस में गुरु गंगा महिमा , स्नेह वंदन सुविचार माला , काव्य कथा वीथिका, कविता के फूल, गद्य ध्रुपद, मेरी अयोध्या -मेरे राम सहित लोकप्रिय उपन्यास : तुमसे क्या छुपाना सहित  कुल आठ प्रकाशित पुस्तकें लिखी हैं l राजेश कुमार सिंह “श्रेयस”  को उनके क्षय मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित लोकप्रिय उपन्यास ‘तुमसे क्या छुपाना’ के लिये *श्याम सुन्दर दास पुरस्कार*  से सम्मानित किया गया l इस आशय की सूचना देते हुए जनपद के प्रख्यात सनबीम स्कूल बलिया के निदेशक एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, उप्र के उपाध्यक्ष डा. अरुण सिंह  “गामा” ने जनपद वासियो के तरफ से श्री सिंह को शुभकामनाएं दी l

Advertisement

7489697916 for Ad Booking