Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

आजादी के बाद लोगों में जगी बिजली मिलने की उम्मीद

-बेहतरीन कार्य

-विधायक केतकी सिंह ने पूजा अर्चना कर किया कार्य का शुभारंभ

लालबाबू पांडेय

बांसडीह (बलिया) : प्रदेश सरकार के मंशा के अनरूप हर घर बिजली पहुँचे जिसके क्रम में शनिवार को बाँसडीह नगर पचायत वार्ड 3 सतपोखर बस्ती के लोगो के लिये किसी त्यौहार से कम नही था। आजादी के बाद आज तक उनके बस्ती में बिजली नही पहुँची थी लेकिन क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह के प्रयास से आज उस बस्ती में बिजली लागये जाने का शिलान्यास हुआ। जिसे स्वयं विधायक केतकी सिंह ने पूजा करके और नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। उसके उपरांत विधुत खम्भो के लगाये जाने का कार्य शुभारंभ हुआ।

बस्ती में जैसे ही बिजली के खम्भे लगने शुरू हुये पूरा बस्ती जयकारा से गूंज उठा और स्थानीय लोगो ने विधायक केतकी सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक केतकी सिंह ने कहा कि    प्रदेश में चल रही योगी सरकार की मंशा है कि हर घर मे सरकार की हर योजना पहुँचे जिसके लिये  सरकार कृतसंकल्पित है।नगर पचायत का यह बस्ती आज तक बिजली से अछूता था जो मेरे मन में सदैव खटकता रहता था विधायक निर्वाचित होने के उपरांत विधुत विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता कर इस बस्ती में सरकार की योजना के अंतर्गत बिजली देने के लिये कहा था वह संकल्प आज पूरा हो रहा है।

आयोजित कार्यक्रम में विधुत विभाग के अधिशासी अधिकारी,एसडीओ सहित भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा,पूनम गुप्ता,शत्रुघ्न सिंह,राकेश मिश्रा,सत्यम तिवारी,दिग्विजय सिंह,दीपू पांडेय,सोनू सिंह,ईश्वरचन्द्र ठाकुर,अजीत सिंह,रॉबिन सिन्हा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking