


-नरही थाना क्षेत्र का मामला
-टीवी चैनल के पत्रकार का मोबाइल चस्मा तोड़ दिया था माफियाओं ने
-मारपीट की घटना को दिया अंजाम, विज्ञापन का पैसा भी लिया छिन
-पत्रकार की सूचना पर नहीं पहुंची थी पुलिस, तहरीर पर प्राथमिकी
-किसी भी आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी, पत्रकारों में रोष


बलिया : विगत दिन नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव के सामने खनन माफियाओं द्वारा कवरेज करने गए टीवी पत्रकार की पिटाई के बाद मामले में आक्रोशित पत्रकारों ने नरही थाने में तहरीर दी जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष नरही मदन पटेल ने सुधांशु राय, निलेश राय और वशिष्ठ राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसको लेकर पत्रकारों में रोष है।

सनद रहे कि गुरुवार के दिन दोपहर 3:00 बजे टीवी चैनल पत्रकार मनोज राय समाचार कवरेज करने के लिए सोहांव पहुंचे। खनन माफियाओं की वीडियो बनाते समय माफिया और उनके गुर्गों ने उक्त पत्रकार के साथ मारपीट की। उनका मोबाइल और चश्मा तोड़ दिया और पैसा छीन लिया। घटना के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाना को दी। सूचना देने के पश्चात थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल करने के बाद अभियुक्तों के खिलाफ धारा 392, 506 और 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है।

समाचार लिखे जाने तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने इस मामले में थानाध्यक्ष नरही को चेतावनी दी है कि अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं हुई तो वह नरही थाने के सामने दरी बिछाकर बैठ जायेंगे और आंदोलन करने को बाध्य होंगे। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी के लिए सम्यक प्रयास का भरोसा दिलाया है।
