Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया के मिठाई लाल भारती बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता

-राजनीतिक कद

-सपा में अंबेडकर वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं वरिष्ठ नेता मिठाई लाल भारती

बलिया : शुरुआती दिनों में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे मिठाई लाल भारती ने जब से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तब से पार्टी में उनका कद धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिठाई लाल भारती को सपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बलिया शहर के मिड्ढी मोहल्ले में आवास बना रहने वाले मिठाई लाल भारती राजनीति के शुरुआती दिनों से ही जमीन से जुड़े हैं। बसपा में भी बहुतेरे पदों की जिम्मेदारी निभाने के बाद उनका मन डोला और उन्होंने बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी में आने के बाद से ही वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इर्द गिर्द ही दिखे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की अंबेडकर वाहिनी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया। विधानसभा चुनाव के सभी चरणों में मिठाई लाल भारती स्टार प्रचारकों की सूची में रहे। प्रदेश की कार्यकारिणी भंग करने के बाद सदस्यता अभियान के लिए प्रदेश में 18 सदस्यी कमेटी बनी तो मिठाई लाल को उसमें से स्थान मिला। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking