Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन में मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया।

विश्वविद्यालय के परिसर के विभिन्न विभागों में पंजीकृत एवं अध्यनरत छात्राओं को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी  के सौजन्य से विशेष हाईजीन किट का वितरण किया गया। किट के तहत छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन आदि वैयक्तिक शारीरिक स्वच्छता की विशेष सामग्री उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं संरक्षक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने सभी छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा अपने अधिकारों के लिए खुलकर बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्र ने छात्राओं को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक होकर खुद को स्वच्छ और सावधान रहने की नसीहत दी। इस दौरान कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. आनंद उपाध्यक्ष,  विजय कुमार शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जनपद अधिकारी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य कपिल देव, नेहरू युवा केंद्र के जनपद युवा अधिकारी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य अतुल कुमार शर्मा, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जनपद अधिकारी शैलेन्द्र कुमार पांडेय, नमामि गंगे के जिला समन्वयक शलभ कुमार, एलएचवी निर्मला कुमारी, ऊषा कुमारी आदि तथा विश्वविद्यालय परिसर से  एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय कुमार चौबे, सहायक प्रोफेसर डॉ. अपराजिता उपाध्याय, डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय, नीति कुशवाहा, डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव, डॉ. वंदना सिंह यादव, आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे.। कार्यक्रम में समाज कार्य एवं वाणिज्य विभाग के छात्र अनुभव तिवारी, अनूप तिवारी, दीपक सिंह, कृष्ण प्रताप यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, पुनीत आदि ने सहयोग किया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े समाज कार्य विभाग के छात्रों नंदिनी सिंह, मुस्कान सिंह, अभिषेक कुमार राय ने कार्यक्रम का आयोजन में सहयोग एवं संचालन किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking