-विडंबना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की
-स्वयं के गोद लिए विद्यालय की सफाईकर्मी से सफाई की करते हैं सिफारिश विधायक संग्राम सिंह यादव



बलिया : बात जिले की हो या प्रदेश की, लोकतांत्रिक सिस्टम को हमेशा प्पक्ष और विपक्ष मिल कर चलाता है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है पर आजादी की जंग को शुरू करने वाले बलिया में विपक्ष को शुन्य करने का मन अधिकारी भी बना चुके हैं। प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में मौजूद विधायक संग्राम सिंह यादव की वेदना में यह दिखा। विधायक ने जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से कहा डीपीआरओ हमारी बात सुन ही नहीं रहे।



वाक्या कुछ ऐसा था फेफना विधायक प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर को गोद लिए हैं। विद्यालय को प्रदेश स्तर पर विकसित करने की मंशा है। विधायक ने जिला पंचायत राज अधिकारी से क ई बार आग्रह किया कि अलावलपुर में तैनात सफाईकर्मी में से किसी को विद्यालय की नियमित सफाई के लिए निर्देशित कर दें। सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी में भी प्राथमिक विद्यालय हैं पर अलावलपुर में यह नहीं हो पाया। विद्यालय में बच्चों को ड्रेस बैग जूता बांटने पहुंचे तो विद्यालय परिसर की गंदगी उन्हें खटक गई। विधायक ने इस बखर डीपीआरओ की जगह जिलाधिकारी को फोन मिला अपनी व्यथा कह दी। जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में विभाग को इस बाबत स्पष्ट निर्देश भी दिया।
प्रकरण की करेंगे जांच होगी संबंधित पर कार्रवाई भी
इस बाबत डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने कहा कि यह सही है कि विधायक फेफना ने कई बार इस बाबत कहा है। एडीओ पंचायत को हर बार निर्देशित भी किया गया है। सफाईकर्मी विद्यालय को क्यों नहीं साफ कर रहे इसकी जांच कर दोषी को सजा दी जाएगी।