-मंत्री से मिले विधायक
-बिल्थरारोड के भासपा विधायक हंसुराम ने उर्जा मंत्री एके शर्मा से मिल दिया पत्रक
शीतल निर्भीक
बिल्थरारोड (बलिया) : देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री स्व0चन्द्रशेखर के गृह विधानसभा क्षेत्र बिल्थरारोड को विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए बिल्थरारोड के विधायक हंसूराम ने लखनऊ में गुरूवार को नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। विधायक ने इस क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से मंत्री महोदय को अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निजात दिलाने संबंधित दो पत्रक भी सौंपा। प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री एके शर्मा को दिए गए पत्रक में विधायक ने लिखा है कि बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र इस समय भयंकर विद्युत समस्या से जूझ रहा है। यहां सरकार द्वारा घोषित रोस्टर के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है। जो विद्युत आपूर्ति मिल भी रही है इसमें बार – बार ट्रिपिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है ।
बिल्थरारोड के विधायक ने पत्र में लिखा है कि इसके समाधान के लिए सरया डीहू भगत मलेरा ग्राम सभा में 132/33 केवीए के विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है। केवल जिला प्रशासन से उस पर एनओसी देना बाकी है। उस विद्युत उपकेंद्र के बन जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल जाएगा और लो वोल्टेज तथा बार-बार विद्युत ट्रिपिंग से भी निजात मिलेगी। शासन को अपने दिए गए पत्रक मे विधायक हंशुराम ने उर्जा मंत्री से अनुरोध किया है कि इस विद्युत उपकेंद्र के निर्माण की स्वीकृति देने एवं धन मुक्त कराने के लिए आदेश देने की कृपा करें। इसके अलावा विधायक ने उर्जा मंत्री को दिए अपने दूसरे पत्रक में लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र में तीन विद्युत उपकेंद्र तुर्की दौलतपुर,कसौंडर व सोनाडीह स्वीकृत है।
दौलतपुर एवं कसौंडर में बिल्डिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है,परन्तु सोनाडीह केंद्र कार्य अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है। इस दौरान विधायक हंसुराम ने शासन को यह भी अवगत कराया है कि तुर्की दौलतपुर एवं कसौंडर में कार्य अभी तक अपूर्ण है। विधायक ने उर्जामंत्री से मांग की है कि जनहित में उक्त कार्यों को कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है कि तुर्की दौलतपुर एवं कसौंडर में कार्य को पूर्ण कराते हुए सोनाडीह उपकेंद्र का कार्य भी जनहित में कराया जाय। बिल्थरारोड विधान सभा के विधायक हंसुराम ने शासन से अनुरोध किया है कि उपरोक्त विद्युत उपकेन्द्र के बन जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या से निदान मिल सकेगा और लो- वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग होने की समस्या से भी निजात मिलेगी । अस्तु उल्लेखनीय विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण की स्वीकृति देने एवं धन अवमुक्त कराने हेतु आदेश देने की कृपा करें। विधायक के इस मांग पत्र से बिल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता ब्याप्त है।