अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

…लग रहा विधायक उमाशंकर सिंह का जबाब बलिया में बनेगा में बसपा का “मिशन 2027” !

-पब्लिक की चुनावी चर्चा
-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की बातों का करारा जवाब भाजपा को घेरेगा

शशिकांत ओझा


बलिया : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कटहल नाला पुल के उद्घाटन पर खुद को नहीं बुलाने और सूचना देने पर पीडब्ल्यूडी अभियंता की क्लास लेते समय जैसे बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का नाम लिया और जैसे उमाशंकर सिंह ने जवाब दिया यह स्टैंड बसपा के लिए मजबूत हुआ है। जनपद की सभी सात विधानसभा सीटों पर उमाशंकर सिंह का यही स्टैंड मिशन 2027 बनेगा और सिर्फ दयाशंकर सिंह नहीं भाजपा को इससे लड़ना पड़ेगा।


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कटहल नाला पुल पब्लिक के लिए खोले जाने पर काफी नाराज़ हुए। मौके पर लोनिवि अधिशासी अभियंता को बुलाकर क्लास लगा दिया। मंत्री ने एक्सीयन से यह कह दिया तुम्हें चुनाव लड़ना है और क्या बसपा विधायक तुम्हें टिकट दिलाएंगे। फिर क्या था बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भी मैदान में उतर गए और परिवहन मंत्री को जमकर धोया। कहा कार्यों की गुणवत्ता जांच ली जाए तो पता चल जाएगा। कहा जब मैं प्रमाण के साथ आ जाऊंगा तो परिवहन मंत्री को भागने की जगह नहीं मिलेगी। विधायक का जिले में इस तरह खड़ा होना बसपा के लिए एक टानिक का कार्य किया है और लग रहा है बलिया की सातों सीटों पर यह मिशन 2027 बनकर खड़ा होगा और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह नहीं भाजपा को इससे जिले में लड़ना होगा।