Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कीर्तिमान स्थापित करने के लिए आज पड़ेगा बलिया में वोट

(रविशंकर सिंह पप्पू (MLC)भाजपा उम्मीदवार)
(अरविंद गिरि समाजवादी पार्टी उम्मीदवार)

-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-चौथी बार निर्वाचित हुए रविशंकर सिंह पप्पू तो परिणाम बनाएगा बलिया में कीर्तिमान
-सयुस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि का परिणाम भी बनाएगा स्वयं में एक रिकार्ड

बलिया : स्थानीय निकाय सदस्य विधान परिषद के लिए नौ अप्रैल शनिवार को होने वाला चुनाव जिले में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। हालांकि इसकी घोषणा मतगणना के दिन 12 अप्रैल को होगी पर पक्की आधारशिला आज ही रखी जाएगी। वर्तमान एम एलसी रविशंकर सिंह पप्पू इस बार भी उम्मीदवार हैं और वे निर्वाचित होते हैं तो चौथी बार निर्वाचित होने का जिले में एक कीर्तिमान बनेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र रविशंकर सिंह पप्पू 18 वर्ष पहले इस पद पर पहली बार निर्वाचित हुए थे। तब से अब तक लगातार वे निर्वाचित होते आए हैं। खास बात यह है कि रविशंकर सिंह के सामने अब तक कोई टिक नहीं पाता है। पहली बार रविशंकर सिंह सजपा पार्टी से चुनाव लड़े थे। दूसरी बार बसपा से टिकट लेकर चुनाव लड़े और प्रदेश में सत्तासीन सपा के उम्मीदवार को चुनाव हराए। तीसरी बार रविशंकर सिंह पप्पू समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े और भाजपा उम्मीदवार को भारी अंतर से चुनाव लड़ाए।

इस बार रविशंकर सिंह सत्ताधारी भाजपा के ही उम्मीदवार हैं और जिले में उनका बोलबाला भी अधिक दिख रहा है। इस चुनाव में निर्वाचित होते ही चौथी बार लगातार निर्वाचित होने का कीर्तिमान स्थापित होगा। समाजवादी पार्टी से इस बार समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि उम्मीदवार हैं और उनका भी दावा है कि इस चुनाव में जीत हम ही रहे हैं। चुनाव है कुछ भी हो सकता है। अरविंद गिरि अगर निर्वाचित होते हैं तो यह तीन बार के एमएलसी को हराने का कीर्तिमान स्थापित होगा। परिणाम कुछ भी इस चुनाव का आए बलिया में एक कीर्तिमान स्थापित होगा ही।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking