-मिशन लोकसभा 2024
-समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर विपक्ष गठबंधन के हो सकते संभावित उम्मीदवार
शशिकांत ओझा
बलिया : मिशन 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जैसा की स्पष्ट ही है की लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच होना है। तो दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों का चयन चुनाव में मुख्य मुद्दा रहेगा।
संसदीय सीट बलिया जहां से कभी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सांसद हुआ करते थे वह सीट वर्तमान में एनडीए भाजपा के पास है मगर इंडिया गठबंधन का पूरा केंद्र इस बार बलिया सीट पर है। संभावना है कि समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार ही इस सीट से चुनाव विपक्ष गठबंधन से लड़ेगा। ऐसे में संसदीय सीट से पूर्व प्रत्याशी रहे सनातन पांडेय, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय का नाम पार्टी नेताओं और समाज की माउथ मीडिया मैं जोर-जोर से चल रहा है।
बलिया संसदीय विगत दो चुनाव को छोड़ दे तो भाजपा के जिम्मे नहीं रही है। इस सीट इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, कांग्रेस के जगन्नाथ चौधरी व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर सांसद रहे हैं। संसदीय चुनाव 2014 में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह सांसद हुए और पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त ने बाजी मारी। मिशन 2024 चुनाव में इंडिया गठबंधन की समाजवादी पार्टी इस सीट को फिर से अपने जिम्में लेना चाहती है। ऐसे में सत्ताधारी दल के उम्मीदवार से लड़ने के लिए पार्टी किसे उम्मीदवार तय करेगी यह बहुत अहम है। समाजवादी पार्टी में उम्मीदवार कौन होगा या तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही जानते हैं मगर जिले और लखनऊ में तीन नाम की चर्चा बहुत जोरों पर है। पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे सनातन पांडेय के नाम के साथ दो और नाम की चर्चा बहुत गंभीरता से हो रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अति करीबी माने जाने वाले लोगों में शामिल राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के नाम की चर्चा है। पार्टी टिकट किसे देगी यह तो समय बताएगा मगर इन तीन नाम में से कोई भी यदि सामने आता है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कड़ी चुनौती देगा।