Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सरयू नदी में डूबे मृत बालकों के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री दयालु मिश्र

-दिया सांत्वना और भरोसा

-जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, विधायक केतकी सिंह सहित जिम्मेदार रहे मौजूद

लालबाबू पांडेय

बांसडीह : सरयू नदी में डूबने से मृत सुल्तानपुर गांव के दोनों बालकों के परिजनों से शनिवार को जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने भेंट कर सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। 

गत बुधवार को सरयू नदी के नरहन घाट पर दो बालकों की डूबने से हुई मौत पर पीड़ित परिवारों के दरवाजे पर पंहुचे प्रभारी मंत्री ने उनसे घटनाक्रम की जानकारी ली और आस पास के लोगों को बच्चों की सुरक्षा व उनके नदी में नहाने पर रोकने की अपील की। इस दौरान मंत्री ने मृत विकास यादव के पिता महंथ यादव व मृतक रवि राजभर के परिजनों की पीड़ा को ध्यानपूर्वक सुनकर उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि व अन्य दुर्घटना मुआवजे आदि को लेकर आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुखद है। मौके पर मौजूद एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता को निर्देश दिया कि तत्काल आपदा कोष से सहायता राशि दी जाए। किसी भी हालत में विलम्ब न होने पाए। प्रभारी मंत्री के साथ पहुंची विधायक केतकी सिंह भी परिवार की महिलाओं से मिलकर सबको हिम्मत बनाए रखने की बात कही। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, एसपी एस आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित अन्य जिम्मेदार लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking