Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

असलहा व्यापारी की मौत के मामले 13 नामजद सहित 19 पर केस दर्ज

-लाइव सुसाइड मामला

-फेसबुक पर लाइव होकर व्यवसायी ने अपना दर्द बताते हुए मार लिया था मौत

-सूदखोरों का आतंक बताकर मोदी योगी से न्याय मांगते हुए दी थी अपनी जान

शशिकांत ओझा

बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित अपने गन हॉउस नामक असलहो की दुकान में ज़ब दुकान के मालिक नन्दलाल गुप्त ने बुधवार को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 13 नामजद वह चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ यानी 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम रोड स्थित बलिया आर्म्स कारपोरेशन के मालिक असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता बुधवार की दोपहर फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा आमजन के सामने रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। इसमें बताया था कि सुदखोरों के बढ़ते दबाव व आतंक के चलते अपनी इहलीला समाप्त कर रहे हैं। इसके बाद शहर सहित ग्रामीण इलाकों में घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका की पत्नी मोनी गुप्ता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

जिसमें मुख्य रूप से हनुमान सिंह, शैलेंद्र सिंह पप्पू, अजय सिंह सिंघाल, देव नारायण सिंह पूना, सहजानंद सिंह, अनिल चौबे, राहुल चौबे, रोहित चौबे, अखिलेश प्रताप सिंह, आलोक सिंह, सुनील मिश्रा, राजू मिश्रा, मेसर्स ज्योति आर्मो व सिंह रिंकल कानपुर के साथ ही चार पांच अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना के दूसरे दिन जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी सुदखोरों से जिले को मुक्ति दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking