-बलिया का मामला
-चिकित्सक के नर्सिंग होम के लिफ्ट में मिला था अधेड़ महिला का शव
शशिकांत ओझा
बलिया : जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित हॉलिस्टिक क्योर नर्सिंग होम की लिफ्ट में अधेड़ महिला का शव मिलने का मामला काफी गंभीर हो गया है। मृतका के पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक दंपति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। चिकित्सक डा. जितेंद्र सिंह और डा. शशिकला सिंह जनपद में काफी प्रसिद्धि प्राप्त चिकित्सक हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रिश्तेदार व परिजन अस्पताल पर पहुंच गए और हॉस्पिटल मार्ग को घंटे भर जाम कर दिया। मांग किया कि अस्पताल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो, हॉस्पिटल को सीज किया जाए तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। सीओ सिटी ने पीड़ित परिवार को काफी समझाया और शांत कराते हुए जाम को समाप्त करवाया।
इस मामले में मृतका के पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने डा. शशिकला सिंह व डा. जितेंद्र सिंह के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। चिकित्सक दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।