उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

खतरा निशान बिन्दु से उपर बह रही सरयू नदी, खतरा

बलिया : रेवती क्षेत्र दियारांचल में बह रही नदी सरयू की मचलती लहरें विगत दिनों घट बढ़ दर्ज कराते हुए अब खतरा बिन्दु पार कर बह रही है। नदी के इस बढ़ाव के चलते दियारांचल के वाशिंदों में दहशत बढ़ने लगी है।

बुधवार की सुबह नदी चांदपुर गेज पर खतरा विन्दु 58 मीटर को पार कर 21 सेंटीमीटर का बढ़ाव दर्ज कराते हुए 58.21 मीटर पर बह रही थी। नदी दतहां चट्टी के पश्चिम व्यापक रूप से फैली हुई है। इस चट्टी के उत्तर नदी के पेटा में ऊपर की ओर उभरी हुई जमीन से टकरा कर नदी का एक भाग बिहार की ओर प्रवाहित है तथा दूसरा भाग सीधे टीएस बन्धा पर टकरा कर बहते हुए निकल रही है। नदी के प्रवाह में गति के चलते तटवर्ती गांव के लोगों में भय व्याप्त है। नदी की तीव्र धारा कृषि योग्य भूमि को भी अपने पेटे में लेती जा रही है। नदी की धारा फसलों को भी अपना निशाना‌ बना रही है। जिसकी वजह से पशुपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है।