-अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई
-चेयरमैन ने कहा नगर के सभी सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले पर होगी कार्रवाई
शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत के सभी प्रमुख मार्गों पर आए दिन जाम लग रहा है। पीसीओ तिराहा, स्टेट बैंक और राजकीय बालिका इंटर कालेज के गेट के आसपास एक वर्ष पूर्व में हटाए गये अतिक्रमण को दुकानदारों ने धीरे धीरे पुनः कब्जा कर लिया है।
दुकानदारों के अतिक्रमण से आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों सहित पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन फिर से नगर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया है। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया है कि नगर में शीघ्र अतिक्रमण पर डंडा चलेगा।
बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व उपजिलाधिकारी सदर व ईओ अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाया गया था किन्तु वर्तमान समय में दुकानदार अपना सामान फैला फिर अतिक्रमण प्रारंभ किया है। इस वजह से आने वाले वाले छोटे बड़े वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा है।
चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाया कर नगरपंचायत के सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। चेयरमैन ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।