-नगर पालिका परिषद बलिया
-समाजवादी पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता संग मुख्यालय पर दर्ज किया उम्मीदवारी आवेदन
-लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, जावेद अली खान से की मुलाकात
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर निकाय चुनाव की दुंदुभी बजने ही वाली है। संभावना है कि चुनाव कब से कब होगा पर आचार संहिता लागू होनी शेष है। मेयर और अध्यक्ष पद के लिए योद्धा तैयार भी हैं। बात बलिया नगर पालिका परिषद की करें तो श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राघल सिंह ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ नगर को बेहतर करने का संकल्प ले चुके हैं।
वरिष्ठ नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राघव सिंह के मैदान में उतरने की घोषणा से सत्ताधारी दल में भी खलबली जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है कारण बलिया में छात्रसंघ के नेताओं का जलवा शुरू से सिर चढ़कर बोलता है। राघव सिंह दुबहड़ और बलिया दो महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे हैं।
सपा नेता राघव सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय सम्मेलन में दमदारी के साथ सहभागिता करने के साथ ही मुख्यालय पर अपना उम्मीदवारी आवेदन भी प्रस्तुत किया। राघव सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद छात्रनेता राघव सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद जावेद अली खान अपने ही महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से मुलाकात कर चुनाव के दृष्टिकोण से आशीर्वाद लिया।
कवायद तो यह भी
कवायद है कि यदि समाजवादी पार्टी राघव सिंह को नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाकर स्थानीय स्तर पर ठाकुर बिरादरी को सहेजने का प्रयास करेगी। नीरज शेखर और मनोज सिंह के सपा छोड़ भाजपा में जाने से समाजवादी पार्टी के सदस्य और वोटर भी ठाकुर बिरादरी के किसी की तलाश कर रही है।