Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

यक्ष प्रश्न : दलीय उम्मीदवार के लिए मनोयोग से जुट पाएंगे पूर्व मंत्री!

-नगर पालिका परिषद बलिया

-समाजवादी पार्टी घोषित उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता और पूर्व मंत्री नारद राय में है 36 का आंकड़ा

-2017 विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के विरुद्ध लड़ चुके हैं लक्ष्मण गुप्ता और नारद राय

शशिकांत ओझा

बलिया : निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद बलिया में अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने लक्ष्मण गुप्ता (पूर्व चेयरमैन) को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। परंतु धरातल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय उनके लिए मनोयोग से जुटेंगे यह आसान नहीं है। कारण कि समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी दोनों में 36 का आंकड़ा है सभी जानते हैं। विधानसभा चुनाव 2017 में दोनों एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ भी चुके हैं।

जनपद में नगर पालिका और नगर पंचायत की कुल 12 सीटें हैं। समाजवादी पार्टी ने जब बलिया में सिर्फ एक सीट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण गुप्ता के टिकट का एलान किया तो लोगों को सहसा लक्ष्मण गुप्ता की पार्टी में मजबूती का एहसास हुआ। परंतु नगर में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि क्या पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मनोयोग से लक्ष्मण गुप्ता के लिए जुटेंगे। समाजवादी पार्टी में दोनों नेता भले हैं पर दोनों में 36 का आंकड़ा जग जाहिर है। सनद रहे कि दोनों ही नेता विधानसभा 2017 का चुनाव एक दूसरे के विरुद्ध लड़ चुके हैं।

समाजवादी पार्टी छोड़ जब नारद राय बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े तो समाजवादी पार्टी के बैनर तले लक्ष्मण गुप्ता चुनाव लड़े थे। पूर्व में नारद राय और लक्ष्मण गुप्ता में भले राम-हनुमान का संबंध रहा हो पर नगर पालिका के एक विवाद और विधानसभा चुनाव 2017 के बाद दोनों की तनिक भी बनती नहीं है। ऐसे में देखना आसान होगा कि समाजवादी पार्टी जो इस चुनाव के लिए अपना सबकुछ लगा रही है बलिया में क्या होता है।

आशंका अभी भी टिकट परिवर्तन की है……

नगर पालिका परिषद बलिया में समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों का दावा है कि पार्टी अभी टिकट में बदलाव करेगी। समाजवादी पार्टी के इन लोगों का कहना सही होगा कि नहीं यह किसी यक्ष प्रश्न से कम नहीं है। टिकट घोषणा के बाद भी उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता का लखनऊ में डेरा और पूर्व मंत्री नारद राय के एक विशेष प्रेमी उम्मीदवार का लखनऊ में जमावड़ा ऐसे प्रश्नों को जन्म देता ही है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking