Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

निर्दल उम्मीदवार संजय उपाध्याय का दावा, निष्पक्ष मतदान हुआ तो दोगुने अंतर से होगी जीत

-नगर पालिका परिषद बलिया

-उम्मीदवार संजय उपाध्याय को है पूर्व मंत्री नारद राय का समर्थन

-कहा ट्रिपल इंजन से विकास होगा तो मेरे पास है तीसरा इंजन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया में चेयरमैन पद के दमदार निर्दल उम्मीदवार संजय उपाध्याय ने कहा कि अगृ चुनाव में भाजपा सरकार ने बेइमानी नहीं किया तो हम दोगुने अंतर से यह चुनाव जीत जनता प्रेम का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

संजय उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार बेईमानी की पराकाष्ठा तक जा सकती है। कहा मेरे साथ जनता का प्रेम और पूर्व मंत्री नारद राय का स्नेह है। संजय उपाध्याय ने कहा कि अगर ट्रिपल इंजन से विकास की बात कही जा रही है तो तीसरा इंजन मेरे पास है उसकी सरकार जनता बनाए।

संजय उपाध्याय ने यह भी कहा कि जाति की राजनीति नहीं करता। सर्वजन और सर्व समाज का आशीर्वाद मेरे साथ है। चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार जितना मत पाएगा हम उससे उतने अंतर से विजय हासिल करेंगे मतलब दोगुना मत हासिल करेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking