उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कचहरी पहुंच अधिवक्ता बंधुओं से निषिध श्रीवास्तव ने मांगा समर्थन और आशीर्वाद

-नगर पालिका परिषद बलिया

-बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं निषिध श्रीवास्तव नीशु

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया में बसपा उम्मीदवार निषिध कुमार श्रीवास्तव नीशु के बढते जनाधार को देख भाजपा और सपा दोनों दल सकते में हैं। निषिध श्रीवास्तव के दो दशक की सेवा अब सिर चढ़ बोलने लगी है।

चुनाव को अपने पक्ष में करने और जनसंपर्क कर मतदान की अपील करने के क्रम में बसपा उम्मीदवार निषिध श्रीवास्तव नीशु कचहरी पहुंचे और अधिवक्ता बंधुओं से आशीर्वाद मांगा। सिविल कोर्ट और क्रिमिनल कोर्ट के एक एक अधिवक्ता के चैंबर और बस्ते पर पहुंच निषिध ने बसपा के पक्ष में चुनाव करने की अपील की। निषिध को अधिवक्ताओं ने सिर आंखों पर बैठाया। निषिध ने सभी से हमेशा सेवाभाव में जुटे रहने का वादा भी किया।