Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

वरिष्ठ सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी और युवा नेता निषिध श्रीवास्तव नीशु ने मांगा टिकट

-अध्यक्ष पद के लिए

-सपा के जिला कार्यालय पहुंच जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव को सौंपा आवेदन पत्र

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका बलिया को शासन ने अनारक्षित श्रेणी में डाल दिया है। सभी पार्टियों में उम्मीदवार चयन करना टेढी खीर हो गया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में दो दिग्गजों ने जिलाध्यक्ष को आवेदन पत्र देकर टिकट की मांग की। टिकट की मांग करने वालों में वरिष्ठ सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी और युवा सपा नेता निषिध श्रीवास्वत निशु रहे।

सपा कार्यालय में नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद के पहले दिन दो लोगों ने दावेदारी किया। शुक्रवार को सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव मौजूद रहे। इस दौरान दावेदारों ने टिकट के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसमें शशिकांत चतुर्वेदी और निषिध श्रीवास्तव नीशु ने टिकट के लिए आवेदन किया।

समाजवादी पार्टी पूरी दमदारी से निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी और जुगत में है। जिले की कुल दो नगर पालिका एवं 10 नगर पंचायतों में चेयरमैन से लगायत सभासद पद के प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया में सपा लगी है। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने बताया कि सबका आवेदन लिया जा रहा है। बताया कि नगर पालिका परिषद बलिया व रसड़ा के अध्यक्ष पद के टिकट के लिए एक चयन कमेटी बनायी गयी है, जिसमें विधायक, पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष शामिल है, इनके निर्णय के बाद जिलाध्यक्ष द्वारा टिकट के लिए पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भेजा जायेगा। निर्णय के बाद ही टिकट की घोषणा होगी। वहीं जिले के 10 नगर पंचायतों के लिए अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए जो भी आवदेन पार्टी दफ्तर में किये जायेंगे, उसके बाद क्षेत्र के विधानसभाओं के अध्यक्ष से राय लेने के बाद बलिया सपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष द्वारा घोषणा किया जायेगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking