-सराहनीय प्रयास
-नवागत चेयरमैन ने लोनिवि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग कई जगह किए निरीक्षण
-एससी कालेज के क्रासडेम व महावीर घाट रेगुलेटर पर तत्काल काम लगाने की बनी सहमति
शशिकांत ओझा
बलिया : शपथ ग्रहण के पूर्व ही नगरपालिका परिषद के नवागत चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने नगर को जलजमाव आदि से बचाने के लिए पूरी तरह से मैराथन प्रयास शुरू कर दिया है। शनिवार को चेयरमैन संत कुमार ने नगर के कई स्थानों का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया।
चेयरमैन ने सुबह सिंचाई विभाग के अधिकारियों व नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के साथ बेदुआं बंधा व महावीर घाट स्थित रेगुलेटर का निरीक्षण कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। यहां रेगुलेटर की चाबी व फाटक आदि का जायजा लेकर जलजमाव की स्थिति से पूरी तरह निपटने को लेकर मंथन किया गया। चेयरमैन संत कुमार ने कहा कि बरसात के पूर्व जो भी जरूरी कार्य हैं उसे प्राथमिकता पर पूरा कर लिया जाए। इस बार बरसात में कहीं भी जलजमाव की स्थिति न हो इसके लिए अभी से प्रयास शुरू करना होगा। कहा कि नगर में नाले आदि का कार्य जहां भी अधूरा पड़ा है उसे तत्काल पूरा कराया जाए। इसके बाद दोपहर को चेयरमैन ने माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन मार्ग का निर्माण करा रहे कार्यदायी संस्था के लोगों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग नगर के सतीश चंद कालेज के पास स्थित क्रासडेम नाला का निरीक्षण किया और इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कहा कि फोरलेन का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था पहले नाले आदि का कार्य पूर्ण करा ले ताकि बरसात में लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। कहा बरसात के पूर्व नालों की सफाई व मरम्मत का कार्य हरहाल में कर लिया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बिल्कुल ही क्षम्य नहीं होगी। लोगों को इस बार जलजामव से पूरी तरह से राहत देना प्राथमिकता में है।
बबुआ ब्रहृम बाबा मार्ग का होगा निर्माण
बलिया: सुबह सबसे पहले चेयरमैन संत कुमार इओ व अन्य लोगों के साथ भृगु आश्रम स्थित बबुआ ब्रहृम बाबा स्थान मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने इओ से इसका भौतिक सत्यापन कराकर स्टीमेट आदि बनाने के निर्देश दिए। कहा कि शपथ ग्रहण के बाद कार्यकाल शुरू होते ही सबसे पहले इसी मार्ग पर कार्य प्रारंभ होगा।