Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

स्टेशन से चौक तक अतिक्रमण मुक्त होगी सड़क, हटेंगे ठेले खोमचे

-नगर पालिका परिषद बलिया

-ठेला-खोमचा वालों को दिया गया 30 जून तक का अल्टीमेटम, दूसरी जगह हों शिफ्ट

-बोले चेयरमैन हर हाल में अतिक्रमण मुक्त होगा बलिया नगर, बनेगा लोकलुभावन

-नगर विधायक और परिवहन मंत्री की प्राथमिकता पर बड़े शहरों की तरह बनेगा सुंदर

शशिकांत ओझा

बलिया : शहर के ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल व सदर कोतवाल राजीव सिंह की मौजूदगी में ठेला-खोमचा व पटरी दुकानदारों की हुई बैठक में नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए। इस दौरान मौजूद कई संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद चेयरमैन संत कुमार ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 30 जून तक का अल्टीमेटम दिया। चेयरमैन ने कहा कि स्टेशन से चौक तक सड़क पर ठेला-खोमचा लगाकर अतिक्रमण करने वाले समस्त दुकानदार 30 जून तक इसे पूरी तरह से खाली कर दें। उनके रोजगार आदि को देखते हुए उनको हर संभव सुविधा व व्यवस्था दी जाएगी। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

नगर के चौक क्षेत्र से बाहर सभी को सम्मानित तरीके से उनको ठेला व खोमचा आदि लगाने की व्यवस्था दी जाएगी। कहा कि नगर विधायक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्राथमिकता है की शहर बड़े नगरों की तर्ज पर सुंदर बने। ऐसे में शहर को अतिक्रमण मुक्त करके ही सुंदर बनाया जा सकता है। इसमें सबका सहयोग चाहिए तभी ये संभव हो सकता है। कहा कि नगर से बाहर हटने वाले ठेलों आदि के लिए एलआईसी रोड व अन्य जगहों पर स्थान चिंह्नाकन किया जा रहा है। ऐसे में स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह व पुलिस प्रशासन संग संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking