Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर : निर्माण कार्य पूर्ण कराने के बाद नगर पंचायत प्रशासन निकाला टेंडर

-पंचायत परिजनों की शिकायत

-दो सभासदों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

-जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर बनाई जिलास्तरीय जांच कमेटी

शशिकांत ओझा

बलिया : 15वें वित्त आयोग से निर्माण कार्य कराया जाना शासन की मंशा प्रक्रिया है। नगर पंचायत सिकंदरपुर में इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। 29 सितंबर को टेंडर खोला जाना है। विडंबना है कि नगर पंचायत प्रशासन 10 कार्यों को इसी टेंडर में शामिल किया है जो पूर्व से ही निर्मित हैं। नगर पंचायत के दो सभासदों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर उक्त प्रकरण से अवगत कराया है। जिलाधिकारी ने शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच के लिए जिलास्तरीय कमेटी भी बना दिया है। 

नगर पंचायत के सभासद घनश्याम मोदनवाल और सोनमती देवी ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को शिकायती देकर कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्व निर्मित दस कार्यों को टेंडर में शामिल कर चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी और अवर अभियंता जिला प्रशासन और सरकार की आंख में धूल झोंक वित्तीय अनियमितता करना चाहते हैं। टेंडर प्रक्रिया में शामिल इन कार्यों के होने के प्रमाण के लिए नोट कैम एप्प से तस्वीर लेकर शिकायती पत्र के साथ प्रेषित किया गया है। दोनों सभासदों ने मांग किया की टेंडर निरस्त कर मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए। सभासदों की शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी फारुख सिद्दीकी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी कब तक जांच करेगी यह देखना है।

क्या टेंडर प्रक्रिया से पहले हो पाएगी जांच

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जांच कमेटी तो बना दिया है पर क्या टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले जांच कमेटी स्थलीय निरीक्षण करेगी देखना है। 28 तक ही टेंडर डाला जाना है और 29 सितंबर को ही टेंडर खुलना है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking