
-नगर पंचायत बांसडीह का मामला
-चेयरमैन सुनील सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिख किया जांच और एफआईआर की मांग



शशिकांत ओझा/लालबाबू पांडेय (बांसडीह)
बलिया : जनपद के नगर पंचायत बांसडीह में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। पूर्व चेयरमैन और तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार के साथ मिल शमशान केंद्र विकास के नाम पर आठ लाख रुपये का गमन किया है। खुलासा भी चेयरमैन सुनील सिंह ने ही कर दिया। जिलाधिकारी को पत्र लिख चेयरमैन ने संबंधित लोगों पर एफआईआर करने या एफआईआर कराने की अनुमति प्रदान करें। मामले की जांच प्रारंभ भी हो चुकी है।


नगर पंचायत बांसडीह के देवरिया मौजे में अन्त्येष्टि स्थल शमशान का निर्माण 2015 में तत्कालीन अध्यक्ष सुनील सिंह ने शासन से धन आवंटित करा कराया था। उसी शमशान स्थल की पुट्टी, रंगाई पुताई, पानी की टंकी, शौचलय सीट, इंटरलॉकिंग सड़क और मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाने के नाम पर आठ लाख 532 हजार 992 रुपये का भुगतान अध्यक्ष रेनू सिंह, तत्कालीन ईओ सीमा राय ने संबंधित ठेकेदार से मिल भुगतान लिया। हकीकत यह है कि अन्त्येष्टि स्थल शमशान पर कोई कार्य नहीं हुआ है।

शमशान की दिवारों पर रंगाई के नाम पर चूना भी नहीं लगा है जबकि भुगतान पुट्टी संग रंगाई का हुआ है।

चेयरमैन ने कहा अभी और घोटालों का करुंगा पर्दाफाश
नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि नगर पंचायत में यह तो खुलासे की शुरुआत है। अभी और घोटालों का खुलासा किया जाएगा। कहा कि नगर पंचायत को लोगों ने लूट का अड्डा बना रखा था। जिसे अब समाज प्रशासन और न्यायालय के समक्ष लाया जाएगा।
