अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय ने किया नपं चितबड़ागांव में हो कार्यों का किया निरीक्षण

शशिकांत ओझा

बलिया : प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय त्रिभुवन ने नगर पंचायत चितबड़ागांव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचने पर चेयरमैन अमरजीत सिंह ने प्रभारी स्थानीय निकाय को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। 

बताते चलें जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश था कि सभी नगर पंचायत और नगरपालिका में विकास कार्य और अतिक्रमण हटाकर बनी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण  किया जाए। इसी क्रम  में स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी त्रिभुवन ने नगर पंचायत चितबड़ागांव में चल रहे विकास कार्यों और अतिक्रमण हटाकर बनी सड़कों को देखा। साथ ही नगर की सड़कों और चौराहों के सुन्दरीकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी ने नगर पंचायत के प्राचीन बरैया पोखरा के निरीक्षण कर सुन्दरीकरण के लिए निर्देश किए साथ ही साथ नगर पंचायत में स्थित शहीद स्मारक के सुन्दरीकरण कराने करने की बात कही और निरीक्षण किया।  विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। ईओ धर्मराज ने बताया की शहीद स्मारक के सुन्दरीकरण के लिए टैंडर पहले ही हो चुका है। जिसका कार्य प्रस्तावित है जो 26 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा। ईओ ने बताया की अभी फिलहाल शहीद स्मारक की लम्बाई लगभग 9 फुट की है। जिसको सुन्दरीकरण के लिए राजस्थान से पत्थर मंगाया को मंगाया जा रहा है। जिसकी लम्बाई 15 फुट होगी। निकाय प्रभारी ने शहीद स्मारक के चारों तरफ रेलिंग एवं फव्वारा भी लगाने की बात कही।