Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

तीसरे दिन भी नगर पंचायत में लगा रहा सभासदों का ताला

-विरोध ईओ का

-विभिन्न कार्यों को लेकर आए दर्जनों फरियादी वापस लौटे बैरंग

शशिकांत ओझा

बलिया : चितबड़ागांव नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी का विरोध कर रहे सभासदों का ताला तीसरे दिन भी लगातार लटकता रहा। अपने विभिन्न कार्यों को लेकर आए दर्जनों फरियादियों को एक बार फिर बैरंग वापस जाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार नगरपंचायत के दर्जनों सभासद शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप सिद्ध होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर सोमवार से कार्यालय का ताला बंद करके धरने पर बैठ गए। इस दौरान दर्जनों नगर पंचायत के लोग अपने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नाम खारिज दाखिल आदि कराने के लिए आए और बेरंग वापस लौट गए। 

अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि सभासद गण द्वारा जो घोटाले का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है उसकी जांच या कार्यवाई जो होनी है उसे शालिनता के साथ हम लोगों को देखना चाहिए न कि कार्यालय का ताला जड़ कर सरकारी कार्य में बाधा डालना चाहिए। वैसे आज हमने अधिकारी सीआरओ को अवगत करा दिया हूँ। मौके पर शांति व्यवस्था रखने के लिए स्थानीय पुलिस भी पुरे दिन मौजूद रहीं।

नगरपंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह का कहना है कि अधिशासी अधिकारी एक पखवाड़े से आफिस नहीं बैठ रहे हैं जिसके निदान के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुचित कर दिया हूँ। सभासदों की मांग जिला प्रशासन को देखना चाहिए।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking