उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में कूड़े का अंबार, स्थिति हुई भयावह

-हालत टाउन एरिया की

-अभी हाल ही में ईओ द्वारा आउटसोर्सिंग माध्यम से की गई 50 से ज्यादा नियुक्ति भी

शशिकांत ओझा

बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में जगह जगह कुड़े का अंम्बार लगा हुआ है। राह पकड़ आने जाने वालों को दुर्दशा पूर्ण तरीक़े से नाक पर रुमाल रख ही जाना पड़ रहा है। बहुतेरे स्थानों की दशा बहुत खराब है। नगर पंचायत चितबड़ागांव के नाम संग जुड़ा आदर्श शब्द आजकल खुद ही खुद को गाली दे रहा है।

सफाई का आलम यह है कि रेलवे स्टेशन, गुदरी बाजार पोस्ट आफिस, होते स्टेट बैंक को जाने वाली मुख्य मार्ग के किनारे हकीम जी की गड़ही के पास कुड़े का अंम्बार लगा हुआ है। इस मार्ग से जानें वाले लोग अपनी नाक मुंह बंद करके जा रहे हैं। जबकि उस सड़क के आसपास रहने वाले लोग अपनी खिड़कियों व दरवाजे बंद करके जी रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन आंखें बंद किए हुए है। सुत्रों द्वारा पता चला है कि चेयरमैन का कार्यकाल खत्म होते ही अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने आउट सोर्सिंग के द्वारा सफाई कर्मचारी सहित 62 लोगों की न्युक्ति भी की है। बहरहाल सफाई नहीं होना अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।