-आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव
-अधिशासी अधिकारी पर करोड़ों के गमन आरोप में जांच रिजल्ट नहीं आने से है आक्रोश
शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में सरकार और साहब के बीच रार छिड़ गई है। सरकार (सभासद) ने साहब (ईओ) के विरुद्ध अनशन प्रारंभ कर दिया है। सभासद लोगों ने ईओ पर करोड़ों रुपये गमन कृने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी जिसका अब तक कोई रिजल्ट नहीं आया।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को नगर पंचायत में निर्वाचित 12 सभासदों की टोली ने ईओ अनिल कुमार पर करोड़ों रुपये गमन के आरोप में जांच रिजल्ट नहीं मिलने से आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। 29 अगस्त को जिलाधिकारी को इस बाबत शिकायत सौंप जांच की मांग की गई थी।
जिलाधिकारी ने सभासदों के आरोप को संज्ञान में लेते हुए त्रिस्तरीय टीम गठित कर अपर जिलाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट व लेखाधिकारी से 29 सितम्बर को जांच भी कराई। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में बुधवार 12 सभासदों ने जांच टीम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठ गए। सभासद शिवमंगल सिंह की अध्यक्षता में बैठे सभासदों का आरोप है कि प्रशासनिक काल में अधिशासी अधिकारी करोड़ों रुपये अपने चहेते ठेकेदार व खुद बिना टेंडर का लाखों रुपये का कम्बल डस्टबीन हैण्डपम्प आदि की खरीद कर भुगतान कर दिये हैं। बगैर टेंडर की प्रक्रिया किए कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालय व कब्रिस्तान की बाउंड्री पर भुगतान कर रुपये का बंदरबांट कर लिए हैं। सभासदों का कहना है कि जांच में आए अपर जिलाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट व लेखाधिकारी ने भी कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए ठेकेदार व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार को फटकार लगायी थी। तथा अपने साथ कम्बल व लाइटें भी गुणवत्ता की जाँच के लिए ले गए। परन्तु आज तक कुछ भी संतोषजनक नहीं दिखा। उसी दिन से अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार कार्यालय पर आते भी नहीं है। सभासदों का कहना है कि ईओ अनिल कुमार अपने आवास पर से ही अपने लोगों से हम लोगों को डराने धमकाने का काम कर तथा कह रहे हैं। वार्ड नंबर आठ के सभासद शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक बैठे सभासद नवीहन, सुनीता देवी, नूरजहां, विजूल देवी, किरन गुप्ता, सुर्य प्रताप सिंह, विनय तिवारी, अमित वर्मा, राजेंद्र मिश्र, शोहराब अली व राममोहन सिंह शामिल हैं।