

शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबडागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह एवं अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने नवनिर्मित कार्यालय का भव्य उद्घाटन पूजन अर्चन एवं फीता काटर किया।

इस अवसर पर चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा की नगर पंचायत का विकास कार्य पिछले एक साल से बंद पड़ा था जो अब आरम्भ हो चुका है। अभी वर्तमान समय में नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास कार्य चल रहा है और आने समय में नगर पंचायत अपने विकास के लिए जाना जाएगा।


चेयरमैन ने कहा की नगर पंचायत के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहेगा। इसी क्रम में विगत दिनों नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर नगर पंचायत के चौमुखी विकास के लिए रिंग रोड, सीवरेज सहित अन्य परियोजनाओं की मांग रखी है जिसको मंत्री ने मान लिया था। शासन से धन अवमुक्त होते ही विकास कार्यों को और गति मिलेगी। इस अवसर पर सभासद शिवमंगल सिंह, अमित वर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, अखिलेश सिंह, राम मोहन सिंह , भक्त मोहन, अजीत कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक तिवारी, सत्यम पान्डेय, विनोद सोनी, प्रदीप गुप्ता सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।