
-विरोध प्रदर्शन
-दोषसिद्ध अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई के लिए सभासद कर रहे आंदोलन
-चितबड़ागांव से पैदल चल मुख्यमंत्री से मिलेंगे आंदोलनरत सभासद

शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव कार्यालय पर आठवें दिन भी सभासदों का ताला नहीं खुला व प्रदर्शन जारी रहा। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के कार्यालय पर नहीं रहने से दर्जनों फरियादी बैरंग लौटे। जनपद के अधिकारियों की उदासीनता से नाराज सभासदों ने 16 फरवरी को मुख्यमंत्री से पैदल चलकर गुहार लगाने का फैसला लिया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत में शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में 12 सभासदों ने जांच में करोड़ों रुपये के घोटाले का दोषी अधिशासी अधिकारी को दंडित करने की मांग को लेकर 5 फरवरी से ही कार्यालय पर ताला जड़ कर धरने पर बैठ गए थे। सोमवार आठवें दिन भी कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी व्यथा सुनने तक नहीं आया। सभासदों का कहना है कि अपर जिलाधिकारी सीटी मजिस्ट्रेट व लेखाधिकारी जैसे आला अधिकारियों के द्वारा जांच में करोड़ों रुपये का घोटाले के दोषी ठहराया गया है तथा जांच रिपोर्ट भी शासन को जिलाधिकारी द्वारा भेज दिया गया है। शासन में पकड़ होने या शासन की उदासीनता के कारण अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार पर कार्रवाई न होना सरकार की छवि को बिगाड़ा जा रहे हैं। सोमवार सभी 12 सभासदों ने एक स्वर से 16 फरवरी को पैदल लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री से अपनी व्यथा सुनाने का निर्णय लिया।