Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

चेयरमैन बांसडीह बुधवार से तहसील में बैठेंगे आमरण अनशन पर

-शमशान केंद्र घोटाला मामला

-आरोप पूर्व चेयरमैन और तत्कालीन ईओ ने ठेकेदार से मिल किया है आठ लाख का घोटाला

-जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित, एसडीएम जांच करने की जगह पूरा करवा रहे कार्य

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद के नगर पंचायत बांसडीह में एक बड़े घोटाले का खुलासा खुद चेयरमैन सुनील सिंह ने किया। जिलाधिकारी को पत्र लिख चेयरमैन ने संबंधित लोगों पर एफआईआर करने या एफआईआर कराने की अनुमति मांगी। आरोप था कि पूर्व चेयरमैन और तत्कालीन ईओ ने ठेकेदार संग मिल अंत्येष्टि स्थल निर्माण के नाम पर फर्जी भुगतान किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कमेटी भी बनी पर जांच अधिकारी जांच करने की जगह उस कार्य को पूर्ण कराने का समय आरोपी को दे रहे हैं। इसी से दुखी होकर चेयरमैन तहसील परिसर में.बेमियादी अनशन पर बैठने वाले हैं। जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है।

नगर पंचायत बांसडीह के देवरिया मौजे में अन्त्येष्टि स्थल शमशान का निर्माण 2015 में तत्कालीन अध्यक्ष सुनील सिंह ने शासन से धन आवंटित करा कराया था। उसी शमशान स्थल की पुट्टी, रंगाई पुताई, पानी की टंकी, शौचलय सीट, इंटरलॉकिंग सड़क और मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाने के नाम पर आठ लाख 532 हजार 992 रुपये का भुगतान अध्यक्ष रेनू सिंह, तत्कालीन ईओ सीमा राय ने संबंधित ठेकेदार से मिल भुगतान लिया।

हकीकत यह है कि अन्त्येष्टि स्थल शमशान पर कोई कार्य नहीं हुआ है।शमशान की दिवारों पर रंगाई के नाम पर चूना भी नहीं लगा है जबकि भुगतान पुट्टी संग रंगाई का हुआ है। ईओ सीमा राय को पुनः बांसडीह का प्रभार मिल गया है वह उस कार्य को करा यह प्रदर्शित करना चाह रही है कि वहां कार्य हुआ है। जांच अधिकारी एसडीएम बांसडीह ईओ का समर्थन कर जांच को टाल सहयोग कर रहे हैं। चेयरमैन इसके विरुद्ध तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं।

अभी और खोलूंगा घोटाला : सुनील

नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि नगर पंचायत में यह तो खुलासे की शुरुआत है। अभी और घोटालों का खुलासा किया जाएगा। कहा कि नगर पंचायत को लोगों ने लूट का अड्डा बन रखा था। जिसे अब समाज प्रशासन और न्यायालय के समक्ष लाया जाएगा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking