
-अधिशासी अधिकारी का विरोध
-अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर सभासद चार दिन से हैं धरने पर

शशिकांत ओझा
बलिया : चितबड़ागांव नगर पंचायत कार्यालय में लगातार चौथे दिन भी ताला बंद रहा। चार दिन से लगातार बंदी के कारण जनता में त्राहि-त्राहि मची है तो प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। नगर पंचायत के सभासद अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार से तालाबंदी कर कार्रवाई कर रहे हैं।
गुरुवार को भी सभासद प्रदर्शन पर बैठे रहे। नगर पंचायत कार्यालय में अपने विभिन्न कार्यों को लेकर कार्यालय पहुंचे लोग त्राहि त्राहि कर बैरंग लौट गए। सभासद अधिधासी अधिकारी पर करोड़ों रुपये का घोटाला साबित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नगर पंचायत में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस बाबत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि जब ताला बंद है तो हम भी वापस आ गए तथा अपने उच्च अधिकारियों को लिखित अवगत करा दिया हूँ कि सभासदों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है।
नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह का कहना है कि अधिशासी अधिकारी एक पखवाड़े से आफिस नहीं बैठ रहे हैं जिसके निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर सुचित कर दिया हूं।