
-विरोध ईओ का
-अपने विभिन्न कार्यों को लेकर आने वाले लोग हो रहे हलकान, प्रशासन का ध्यान ही नहीं

शशिकांत ओझा
बलिया : चितबड़ागाँव नगर पंचायत कार्यालय में लगातार पांचवें दिन भी ताला बंद है। लगातार बंदी के कारण अपने कार्यों को लेकर आने वाले लोग काफी हलकान दिखे पर प्रशासन का कोई ध्यान ही इस तरफ नहीं है।
नगर पंचायत के सभासद अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार से तालाबंदी कर कार्रवाई कर रहे हैं। शुक्रवार को भी सभासद प्रदर्शन पर बैठे रहे। सभासदों का कहना है कि जब तक ईओ पर कार्रवाई नहीं होगी प्रदर्शन जारी रहेगा। सभासदों का आरोप है कि अधिधासी अधिकारी करोड़ों रुपये का घोटाला किया हैं और यह जांच में साबित भी हो चुका है। सभासद ईओ पर कार्रवाई होने तक प्रदर्शन करने को कह रहे हैं। इस बाबत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि जब सभासद कार्य ही नहीं करने दे रहे और शासकीय कार्य में अवरोध पैदा कर रहे हैं। अपने उच्च अधिकारियों को लिखित रुप से अवगत करा दिया है। नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी को पत्र लिख मामले से अवगत करा दिया गया है।