
शशिकांत ओझा
बलिया : समाज को अपराध मुक्त बनाने की जुगत में जुटी जनपदीय पुलिस की नरही टीम ने दहेज हत्या मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।


थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल के निर्देशन में उप निरीक्षक मंगला प्रसाद उपाध्याय मय हमराह ने मुअसं 160/24 धारा 498ए,304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शोहराब सिद्दिकी पुत्र नूर हसन सिद्दीकी निवासी भरौली थाना नरही को उजियार मार्ग से गिरफ्तार किया।


उपनिरीक्षक को सूचना मिली थी की हत्यारोपी कहीं जाने की फिराक में है और वह उजियार मार्ग पर किसी की प्रतीक्षा कर रहा है। पुलिस ने योजना बनाकर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के सिपुर्द किया गया।