Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उजियार घाट जेट्टी और लोगों को निराश पर चला गया मालवाहक जहाज

शशिकांत ओझा

बलिया : जल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने कोलकाता-वाराणसी जलमार्ग प्रारंभ किया गया। भरौली में भी इसकी जेट्टी बनी। कहा गया यहां मालवाहक जहाज और क्रुज रुकेंगे पर गुरुवार की सुबह उजियारघाट जेट्टी  के लोगों को निराश करता हुआ एक मालवाहक जहाज वाराणसी सीधा निकल गया। लोग उसे दूर से ही निहारते रहे।

केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ वाराणसी कोलकाता मार्ग के उजियारघाट में गत 11 नवंबर 2022 को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जेट्टी का लोकार्पण किया था। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  सात जेट्टी का एक साथ लोकार्पण किया। उजियार गंगा तट पर बड़ी तैयारी की गई थी। भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण पतन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जलमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत कोलकाता से वाराणसी तक गंगा नदी में जल परिवहन शुरू करने के लिए जिले में मालवाहक जहाजों वातानुकूलित क्रूज को ठहरने के लिए  पहला जेट्टी सरयां उजियार गंगा तट पर स्थापित किया गया। लोगों को लगा कि जेट्टी स्थापित होने के बाद यहां पर क्रूज एवं मालवाहक जहाज रूकेंगे और उजियार घाट पर रौनक लौट आएगी पर ऐसा नहीं हुआ।

इस जेट्टी पर एक भी कोई क्रूज न रूका न मालवाहक जहाज। 13 जनवरी 2023 को वातानूकुलित गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया लेकिन गंगा विलास क्रूज बक्सर के रामरेखा घाट के पास रूका। गुरुवार को भी एक मालवाहक जहाज उजियार गंगा तट से वाराणसी के तरफ निकल गया लोग देखते रह गए। उजियारघाट जेट्टी पर मालवाहक जहाज रूका नहीं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking