-बोलीं एसडीएम
रविवार को छुट्टी के दिन भी नगर में पहुंचा बुल्डोजर और एसडीएम की टीम
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के हरेक जिलों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। वहीं रविवार को छुट्टी के बावजूद भी बांसडीह कस्बा में बुल्डोजर और टीम एसडीएम अपने कमांडर के साथ पहुंच गई।
रविवार को बुल्डोजर स्टेट बैंक से होकर बड़ी बाजार तक पहुंचा। जहां पहले से ही अतिक्रमण करने वाले अपना दुकान, मकान से अतिक्रमण हटा लिये। एसडीएम दीपशिखा सिंह ने कहा कि शासन के मंशानुरूप अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। बांसडीह नगर पंचायत में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। एसडीएम ने कहा कि बुल्डोजर तब तक नहीं थमेगा। जब तक पूरा क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र नहीं हो जाएगा। बांसडीह कस्बा ही नहीं बल्कि तहसील अंतर्गत जहां भी अवैध स्टैंड, या अतिक्रमण होगा उसे मुक्त कराया जायेगा ताकि आम -जन को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि लोगों का भी सहयोग पूरी तरह से मिल रहा है उम्मीद है आगे इसी तरह सब स्नेह मिलेगा और बांसडीह क्षेत्र अपना स्थान स्थापित करेगा। एसडीएम ने कहा कि विवादों को बिना मतलब का तूल देकर समाज दुश्मनी मोल लेना उचित नहीं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र, अधिशासीअधिकारी सीमा राय, पहाड़ी सिंह ,सुरेश मिश्र सहित अन्य रहे।