Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

2300 करोड़ की लागत से होगा बलिया-आरा रेल लाइन का निर्माण

-मिली हरी झंडी

-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया बनेंगे 06 रेलवे स्टेशन, जारी हुई निर्माण की पहली किस्त

शशिकांत ओझा

बलिया : यूपी बिहार दो प्रान्तों को जोड़ने वाला बलिया-आरा नई रेल लाइन के निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है। इस खास प्रोजेक्ट के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रस्तावित भूमि का अधिग्रहण व टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को रेलवे के कार्यदायी संस्था गति शक्ति को एक करोड़ 55 लाख रुपया जारी कर दिया है। उक्त जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दी।

सांसद ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी महीने में मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि बलिया को आरा से रेल लाइन से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने मेरे सुझाव को स्वीकार करते हुए सर्वे व डीपीआर के लिए 78 करोड़ रूपया जारी कर दिया। वही गति शक्ति विभाग के अभियंताओं को 3 फरवरी 2023 को डीपीआर बनाने व सर्वे करने का निर्देश रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया। शुरू में रेलवे ने दो मार्गों का सर्वे कराया। एक मार्ग महुली बकुलहा व दूसरा बलिया सोनवानी नैनीजोर के रास्ते। सर्वे करने वाली टीम ने बकुलहा के रास्ते दो जगह पर दलदली जमीन होने की बात कहते हुए उसे निरस्त कर दिया। वहीं बलिया से सोनवानी नैनीजोर के रास्ते प्रस्तावित रेल लाइन के लिए हरी झंडी दिखा दी। जिसके क्रम में सोमवार को टेंडर व भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए एक करोड़ 55 लाख रुपया जारी किया गया है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने स्पष्ट किया कि इस रेल लाइन के बन जाने से बलिया से आरा की दूरी 36 किलोमीटर कम हो जाएगी। वही सोनवानी से 50 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने भरोसा दिया है कि नई रेल लाइन 3 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी। इसमे कुल 2300 करोड़ की लागत आएगी। गंगा नदी पर नैनीजोर में पुल बनेगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking