
-मतदाता दिवस
-बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज सम्मेलन की सहभागिता
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को टेलीविजन पर सभी ने सुना


शशिकांत ओझा
बलिया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को दिउली इंटर कालेज में नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बतौर अतिथि सम्मेलन में सहभाग किया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुनाया गया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं को बहुत तरजीह दिया। प्रधानमंत्री ने युवाओं के सपने को अपना संकल्प बताया। नवमतदाता को देश के प्रति समर्पित रहने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा युवाओं का बेहतर भविष्य मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने राजनीति में परिवार वाद पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा युवा अपने वोट से परिवारवादी पार्टियों को हराए।
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद नमो नवमतदाता सम्मेलन की शुरुआत हुई। सांसद नीरज शेखर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांसद नीरज शेखर ने कालेज की छात्राओं और जन समुदाय को संबोधित किया। सांसद ने मत की ताकत को विस्तार से बताया। सम्मेलन में सांसद ने सभी युवाओं को मतदाता सूची में जुड़ने के लिए कहा। इस दौरान मानवेन्द्र विक्रम सिंह, आदित्य नाथ तिवारी, नरेंद्र मिश्र, दीनबंधु वर्मा, अलालत सिंह, राकेश सिंह टिंकू, अमरनाथ वर्मा आदि मौजूद थे।