
-राष्ट्रीय मतदाता दिवस
-भाजपा ,सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बतौर अतिथि की सहभागिता

शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बैरिया विधानसभा के पियारौंटा ग्रामसभा स्थित श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने सहभागिता की.
आगामी लोकसभा चुनाव में प्रथम बार वोट देने जा रहे नवमतदाता युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए सांसद श्री मस्त ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी मतदान के लिए पंजीकृत हो गए हैं। देश का भविष्य तय करने में आप सभी की भी भूमिका अब सुनिश्चित हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना मत प्रदान करके देश को महाशक्ति बनाने के लिए युवाओं से अपील की। कार्यक्रम के संयोजक तथा अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कुंवर पूर्णेंदु सिंह ने युवाओं का आह्वाहन करते हुए फिर से एक बार भाजपा सरकार बनाने हेतु मतदान करने का आग्रह किया। बताया की भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो युवाओं के हाथ में लॉलीपॉप थमाने के बजाय उनके हाथों को सशक्त करने का काम करती है। इस अवसर पर श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, राजनारायण तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी ओझा, सत्यपाल सिंह, शिवशंकर सिंह , रिकेन सिंह, राहुल सिंह, मुन्ना सिंह, कौशल सिंह, राजू पांडेय, प्रेम सिंह आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे संचालन अर्जुन शाह ने किया।